गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत महमूदपुर में बस्ती के समीप अंत्योष्टि स्थल निर्माण को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया और ग्राम प्रधान सहित निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के बगल से बहने वाली मगई नदी के किनारे ग्राम सभा की पर्याप्त खाली भूमि उपलब्ध है, इसके बावजूद ग्राम प्रधान वहां अंत्योष्टि स्थल नहीं बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि नदी किनारे निर्माण होने से किसी को आपत्ति नहीं होगी, लेकिन बस्ती की घनी आबादी के पास अंत्योष्टि स्थल बनाए जाने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पहले ही उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, बावजूद इसके हरे ...