बहराइच, दिसम्बर 31 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट, निशानगाड़ा व सुजौली रेंज के जंगल से लगे आबादी में पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए का आतंक है। इन रेंजों के अलग-अलग गांवों में तेंदुए के हमले में अबतक कई लोग घायल हो चुके हैं। मंगलवार की रात दस बजे निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के गांव आजमगढ़पुरवा के खेतों में जंगल से निकलकर एक तेंदुआ घुस गया, जिसे पेट्रोलिंग कर रहे गजमित्र केशराम ने चफ़रिया निवासी हेमंत पंडित के खेत में चहलकदमी करते हुए देखा। गजमित्र के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान गांव निवासी अमृतपाल सिंह, सगीर अहमद, इसरार व गोपाल आदि ने हाका लगाकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद कर सूचना रेंज का...