अमरोहा, मई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर झकड़ी निवासी गजेंद्र पुत्र नरेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार रात गजरौला मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर आबकारी विभाग के सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी। जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि दोनों लोगों के बीच विवाद हुआ था। बाद में दोनों में समझौता हो गया, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...