मुजफ्फर नगर, जून 2 -- सोमवार को आबकारी रोड पर बिजली का पोल टूटकर सड़क के बीच में गिर गया। इस दौरान बडा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। स्थानीय लोगों ने व्यवस्था बनाते हुए ट्रैफिक को आराम के साथ यहां से निकला और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। शहर में विभिन्न स्थानों पर जर्जर तार और पोल आदि को बदलने का कार्य चल रहा है। जिस कारण शहर में विभिन्न क्षेत्रों में घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रहती है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सोमवार को आबकारी रोड के समीप बिजली विभाग के कर्मचारी तार बदलने का कार्य कर रहे थे। इस बीच आबकारी रोड पर एक पोल अचानक सड़क के बीच में गिर गया। इस दौरान बडा हादसा होने से टल गया। काम चलने के कारण उक्त लाइन में करंट बंद था। स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए ट्रैफिक को यहां से आराम के साथ निकाला है। ----------...