चित्रकूट, दिसम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र कर्वी, मऊ व राजापुर ने संयुक्त रुप से मुख्यालय कर्वी के गल्ला मंडी, शंकर बाजार के अलाव शिवरामपुर कस्बे में ठेलों, खोमचों, गुमटियों में छापेमारी कर तलाशी ली। इसके साथ ही भैरो पागा में मंदाकिनी किनारे अवैध शराब बनाने के अड्डों पर टीम ने दबिश दी। छापेमारी के दौरान करीब पांच कुंतल लहन के साथ ही 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। जिसे जब्त किया गया है। संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...