बिजनौर, जुलाई 14 -- बारिश से जहां लोगों को राहत मिली तो वहीं काफी किसानों के लिए बारिश आफत लेकर आई है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से काफी किसानों का गन्ने की फसल गिर गई। गन्ने की फसल के साथ चारे की फसल भी गिर गई। गन्ने की फसल गिरने से किसानों को नुकसान होगा। शनिवार की शाम तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से काफी किसानों का गन्ना जमीन पर गिर गया। गन्ने की फसल बुरी तरह से लेट गई। इससे किसानों को नुकसान होगा। चीनी मिल अक्टूबर नवम्बर माह में चलेंगी। इतना पहले गन्ने की फसल गिरने से उत्पादन प्रभावित होगा। जंगली जानवर गिरी हुई फसल को नुकसान पहुंचा देंगे। किसान लाला, अजबे, कलवा, जबर सिंह, सोनू आदि किसानों ने कहा कि तेज हवा के साथ आई बारिश से गन्ने की फसल गिर गई है। इससे गन्ने का उत्पादन प्रभावित होगा। जहां गन्ने की फसल शानदार और ऊंची थी हवा के साथ आई...