बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते गुरुवार को मालन नदी में उफान आ गया। इससे बाकरपुर-हमीरपुर के बीच का बंधा फिर टूट गया। इससे जहां सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई, वहीं आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक मालन में आए उफान से बाकरपुर-हमीरपुर के बीच का बंधा एक बार फिर से टूट गया। मालन में उफान के चलते पानी तेजी से खेतों में घुस गया। जिससे सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए। हालांकि सूचना पर अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर के अधिशासी अभियंता अवधेश शर्मा व एसडीओ प्रदीप कुमार जैन टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और तटबंध की मरम्मत के प्रयास शुरू कर दिए। -- डेढ़ माह पूर्व मालन ने ढहाया था कहर 6...