नई दिल्ली, अगस्त 18 -- गुजरे जमाने के तेज गेंदबाज करसन घावरी ने इस बात पर दुख जताया है कि आजकल के भारतीय खिलाड़ियों को महान सुनील गावस्कर की कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के खिलाड़ी तक उनसे सलाह लेते हैं लेकिन दुर्भाग्य से अपने ही देश के खिलाड़ी ऐसा नहीं करते। कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर की आलोचनाओं को सकारात्मक ढंग से नहीं लेने को लेकर उन्होंने आजकल के खिलाड़ियों की आलोचना की। विकी लालवानी शो पर घावरी ने रोहित शर्मा के गावस्कर को लेकर दिखाए गए कथित खराब व्यवहार पर उन्होंने कहा कि महान खिलाड़ी इस तरह के अपमान के हकदार नहीं हैं। उनकी कई आलोचनाओं को सकारात्मक ढंग से लिया जाना चाहिए ना कि दूसरी तरह से। दरअसल, कुछ महीने पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से सुनील गावस्कर की शिकायत की है। यह शि...