नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आप विधायक विशेष रवि के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका बड़ी बेंच को भेज दी है। भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया ने फरवरी 2020 में विशेष रवि के निर्वाचन को चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि मामला बड़ी पीठ को भेजा गया है। पीठ ने कहा कि वह साथी न्यायमूर्ति की राय से सहमत नहीं है। इसलिए मामले पर विचार के लिए बड़ी पीठ के समक्ष भेज दिया गया है। चंदोलिया ने 2020 में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अन्य चीजों के साथ ही आप विधायक के चुनावी हलफनामे में उनकी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी गलत दी गई है। चंदोलिया को भाजपा ने करोल बाग सीट से रवि के खिलाफ मैदान में उतारा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...