रांची, अक्टूबर 29 -- जब सिबू सोरेन से पत्रकार ने पूछा- आप मार्क्सवादी हो क्या? जानिए उन्होंने क्या कहा होगा? ये बात झारखंड के गठन से करीब 25 साल पहले की है। जब शिबू सोरेन राज्य में आदिवासियों की हथियाई गई जमीन महाजनों से वापस दिलाने जैसे तमाम तरह के आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान टूंडी इलाके में उनका दबदबा बन चुका था। वहां दिशोम गुरु अपनी सरकार चला रहे थे। उनके कामों की चर्चाएं टुंडी क्षेत्र से निकलकर देशभर में सुर्खियां बटोर रही थीं। बड़े-बड़े पत्रकार-संपादक शिबू सोरेन के काम के तरीकों को जानने और उनसे बात करने के लिए राज्य का दौरा कर रहे थे। इस कड़ी में दिनमान के संपादक रहे जवाहरलाल कौल भी शामिल थेआप मार्क्सवादी हो क्या? जवाहलाल कौल साल 1976 के दौरान टूंडी में शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात का जिक्र अनुज सिन्हा द्वारा लिखी ...