नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भेजे गए गिफ्ट (पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वाली तस्वीर)और खास संदेश को भी प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा। इस तस्वीर पर ट्रंप ने अपने 'दोस्त' मोदी को संबोधित करते हुए लिखा, "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट"। पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच चल रहे टैरिफ तनाव को देखते हुए यह बैठक अहम मानी जा रही है। इसमें दोनों ने रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने नए गोर के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा व्यक्त की है। सर्गेई गोर इस समय पर 6 दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं, यहां वह कई भारतीय अधिकारियों से भी ...