देहरादून, दिसम्बर 26 -- आम आदमी पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी सेवा की मांग करने वाले भाजपा नेता और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। शुक्रवार को आप नेताओं ने लैंसडोन चौक पर एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यह मामला अत्यंत हाई-प्रोफाइल है, जिसमें सत्ता के दुरुपयोग की गंभीर आशंका है। प्रदर्शनकारियों ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि जांच समिति में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज को भी शामिल किया जाए, ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित हो और सत्ता के प्रभाव को न्यूनतम रखा जा सके। कहा कि मामले की गंभीरता, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका और जनता के विश्वास को देखते हुए धामी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए। पुतला दहन कार्यक्रम मे...