लखनऊ, सितम्बर 11 -- डीआईओएस कार्यालय से फॉर्म 16 नहीं दिए जाने से नाराज बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षक आप के समर्थन में 13 सितंबर को कार्य बहिष्कार करेंगे। आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। स्कूल के सभी शिक्षकों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को फॉर्म 16 उपलब्ध कराने के लिए 28 अगस्त को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रधानाचार्य ने डीआईओएस को पत्र लिखा था, लेकिन गुरुवार की शाम तक फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराया गया। महेंद्र सिंह का कहना है कि शिक्षकों को 12 सितंबर की शाम तक फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराए जाने पर 13 सितंबर को शिक्षक स्कूल में कार्य बहिष्कार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...