रामपुर, अक्टूबर 8 -- बरेली जा रहे आप के प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को रामपुर में रोक लिया गया। रामपुर में आप के कई बड़े नेताओं को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद रखा। प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला के घर और पार्टी कार्यालय पर पुलिस डेरा डाले रही। बरेली घटना की जांच को आम आदमी पार्टी का 16 सदस्सीय प्रतिनिधि मंडल बरेली जा रहा था। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे। रामपुर से जिलाध्यक्ष अंसार अहमद सहित प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर लिया गया। अमरोहा पुलिस को चकमा देकर रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मौहम्मद हैदर किसी तरह देर रात रामपुर पहुंच गए तो उनकी लोकेशन ट्रेस करते हुए अमरोहा पुलिस भी उनके पीछे पीछे रामपुर आ गई। जिसके बाद अमरोहा और रामपुर की पुल...