लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) आठों प्रांतों में प्रांतीय सम्मेलन व संकल्प शिविर आयोजित कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगी। इसी क्रम में अयोध्या प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन मंगलवार व बुधवार को आयोजित किया जाएगा। अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष विनय पटेल ने बताया कि बाराबंकी में होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मौजूद रहेंगे। वह संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही ज्वलंत मुद्दों को जोर-शोर से उठाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को गुरुमंत्र देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...