मऊ, जनवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। आप जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जिले के कई गांवों में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़कों, नालियों, पोखरों और अन्य विकास कार्यों में या तो काम नहीं कराए गए, या घटिया गुणवत्ता के कार्य कराकर सरकारी धन की पूरी निकासी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...