गढ़वा, दिसम्बर 23 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को एनडीआरएफ के सदस्यों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरुकता अभियान चला कर लोगों को आपात स्थितियों में बचाव की जानकारी दी । उक्त अवसर पर प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक सहित प्रखंड व अंचलकर्मी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम के सब इंस्पेक्टर कवि रंजन शर्मा ने वज्रपात, बाढ़, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, आगजनी, हार्ट अटैक सहित अन्य आपात स्थितियों में बचाव के विभिन्न तौर तरीके की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदाओं में घबराहट से स्थिति और खराब हो जाती है। इसलिए सही जानकारी और समय पर लिया गया निर्णय आपदा से बचने के लिए आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि वज्रपात के समय आकाशीय बिजली गिरने के समय खुले स्थान में पेड़ के नीच...