धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के कर्मी शनिवार को फिर से आपस में भिड़ गए। इससे एक्स-रे सेवा काफी देर तक बाधित रही। बताया जाता है कि विभाग के कर्मी रामप्रवेश और अन्य कर्मचारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। शुक्रवार को एक मरीज के एक्स-रे को लेकर हंगामा हुआ था। कर्मचारियों का आरोप है कि रामप्रवेश ने कई सहयोगियों से बदसलूकी की। यहां तक कि महिला कर्मी को भी अपशब्द कहे। आक्रोशित कर्मचारियों ने इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक डॉ डी कुमार से शिकायत की। डॉ कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामप्रवेश को बुलाया और समझाया। हालांकि कर्मचारियों का आरोप है कि रामप्रवेश दुबारा आकर विवाद करने लगे। बाद में वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और काम पर लौटाया।

हिंदी हिन्दु...