चित्रकूट, जनवरी 8 -- चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी की रहने वाली पूर्णिमा देवी पत्नी अमित कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि पति समेत ससुरालजन उसके साथ मारपीट कर झगड़ा करते हैं। अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। एसपी ने परिवार परामर्श केन्द्र को निस्तारण के निर्देश दिए। केन्द्र प्रभारी एसआई अनुपमा तिवारी की अगुवाई में मुख्य आरक्षी रजनी सिंह, आरक्षी सोनिका द्विवेदी, व अनामिका सिंह ने दोनो पक्षों को बुलवाकर समझाया। जिस पर दोनो पक्षों ने आपसी सुलह करते हुए आपसी सामंजस्य बनाकर साथ रहने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...