नवादा, सितम्बर 14 -- नवादा, विधि संवाददाता व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आपसी सुलह के आधार पर कुल 1039 मामलों को निपटाया गया। इसमें विभिन्न बैंकों ने 613 कर्जदारों के साथ समझौता किया। इसके तहत विभिन्न बैंकों ने कर्जदारों से समझौता के तहत 01 करोड़ 39 लाख 07 हजार 4 सौ 68 रुपये प्राप्त किया। पंजाब नेशनल बैंक ने 300, स्टेट बैंक 124, डीबीजीबी 101, बैंक ऑफ इंडिया 33, यूबीआई बैंक ने 22, इंडियन बैंक ने 11, सेन्ट्रल बैंक 12, बैंक ऑफ़ बड़ोदा 07, यूको बैंक 2 व सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक 01 कर्जदारों के साथ समझौता किया। वहीं व्यवहार न्यायालय स्थित विभिन्न अदालतों लम्बित 349 मामलों को भी सुलह के आधार पर निपटाया गया। इस सुलह के तहत मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद के 01, बीएसएनल 06, माप एवं तौल अधिनियम के 20,...