हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सोंधो गुलजार बाग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में कराया गया। इस मामले में गांव के ही मुस्तरी नाज ने दर्ज कराये प्राथमिकी में आरोप लगाई है कि कुछ लोग उसके दरवाजे पर अचानक आ धमके और लोहे के रॉड से पिटने लगा। बचाने आये उसके पति मंसूर आलम एवं आठ वर्षीय पुत्री माहेरा नाज ग्यारह वर्षीय पुत्र अहमद अली को भी सभी ने बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं पीड़िता के साथ बदसलूकी करते हुए गले से सोने का चेन एवं मोबाइल भी छीन लिया। इस मामले में वशी अहमद,अजमल अली सहित चार को नामजद एवं चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...