साहिबगंज, जुलाई 7 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी टोला गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी टोला निवासी मनारूल शेख (43)का पड़ोसी के साथ घर का गंडा कूरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में कहा सुनी होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें उक्त व्यक्ति घायल हो गया। जिे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर बीती रात मुहर्रम जुलूस में किसी बात को लेकर कहा सुनी में हुई मारपीट में शहर के कासिम बाजार निवासी इमरान शेख घायल हो गया जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। दोनों घटना की सूचना ड्...