सासाराम, सितम्बर 14 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राघोडिहरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि राघोडिहरा गांव निवासी सिद्धेश्वर सिंह व दीनानाथ सिंह के परिजनों के बीच आपसी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष की कुसुम देवी,नीरज कुमार व उसका भाई जख्मी हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के रवीन्द्र कुमार को चोट लगी है। जिसका इलाज पुलिस द्वारा सीएचसी में कराया गया। मामले को लेकर एक पक्ष की कुसुम देवी द्वारा दीनानाथ सिंह सहित चार तथा दूसरे पक्ष के रवीन्द्र कुमार ने सिद्धेश्वर सिंह समेत चार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया कि मामले की...