गिरडीह, जनवरी 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के सलैयडीह उर्फ खोरोडीह गांव में रविवार को दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक पक्ष की दो महिला एवं तीन पुरुष समेत कुल पांच लोग जख्मी हो गए। घटना मे एक युवक संजय कुमार साव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में एक पक्ष के पूना साव ने बताया कि वे अपने नये मकान में तीन दिनों से प्लास्टर का कार्य करवा रहे हैं। जिसके लिए पुराने घर के पास अवस्थित कुआं में टुल्लू पंप लगाकर नये मकान तक पानी ला रहे थे। शनिवार को विरोधी पक्ष के लोगों ने टुल्लू पंप के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसे पूछने पर दोनों पक्षों में कहा सुनी एवं झड़प हो गई। इसी बात को लेकर विरोधी पक्ष से रविवार को हीरोडीह एवं जमुआ थाना क्षेत्र के गावों से बाइक पर सवार होकर करीब 8-10 लोग अचानक वहां पहुंच गये और लोगों ...