औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के लहास गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के निशांत कुमार ने सहदेव कुमार, चंद्रदीप यादव, रामप्रवेश यादव और हीरालाल यादव को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने उनके दादा जगदीश यादव पर जान से मारने की नीयत से रॉड से हमला किया। हमले में वह गिर गए। वहीं दूसरे पक्ष के सहदेव कुमार ने निशांत कुमार, जगदीश यादव, माला देवी, रणजीत कुमार और प्रिंस यादव को नामजद आरोपी बनाया है। आरोप है कि सभी लोग उनकी दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...