जहानाबाद, जून 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के अस्पताल मोड़ के समीप हैदर सलानी के पास एक दुकान पर आकर एक महिला, उनकी मां और भाई को मारपीट कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला नूरजहां के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें छह लोगों को आरोपित किया गया है। उक्त महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपितों का गिरोह आया और उनकी दुकान से उनके भाई अरशद को खींचकर मारपीट किया और उसे ले जाना चाह रहा था। जब उसे रोका गया तो उन्हें और उनकी मां के साथ भी मारपीट की गई। साथ ही पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...