जामताड़ा, जून 9 -- आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट पति-पत्नी घायल नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव में आपसी विवाद को लेकर 2 पक्षो में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गया। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया। जहां घटना के बारे मे जानकारी देते हुए एक पक्ष के थाना क्षेत्र के पोस्ता निवासी इम्तियाज अंसारी (उम्र करीब 48वर्ष) ने बताया कि मैं कुंआ में स्नान कर रहा था, इसी बीच मेरा बकरी बाहर चला गया। जिसको लाने के लिए जब मेरी पत्नी एनाज बीबी (35वर्ष) लाने गई तो मेरे ही गांव के एक महिला ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं बीच-बचाव करने गया तो मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद इसकी सू...