पाकुड़, मई 28 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में बीते 25 मई को आपसी विवाद में दो पक्षों की बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर दोनों ही पक्षों के द्वारा मंगलवार शाम को थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है। घटना को लेकर प्रथम पक्ष के वादी मोतीलाल नाग ने गांव के ही मतुला दत्ता, बास्की नाथ दत्ता, असीम दत्ता, सुमन दत्ता एवं लोगेन दत्ता के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के दिन शाम पांच बजे वादी अपना पुराना घर से नया घर जा रहा था। जैसे ही वह आरोपित मोतुला दत्ता के घर के पास पहुंचा तो सभी आरोपितों ने बंधक बनाते हुए पेड़ से बांध दिया और गमछा से गला दबाने लगा। पत्नी अर्चना देवी ने छुड़ाने का प्रयास किया तो सभी आरोपि...