पटना, जून 10 -- मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला, आदर्श कॉलोनी इलाके में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। रविवार की रात हुई घटना में चाकू की वार से बलिंदर साह,चंदन कुमार और कुंदन कुमार जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर पांच आरोपितों को पकड़ा है। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी की घटना में आरोपितों गाड़ीवान टोला निवासी करण कुमार और उसका भाई सन्नी कुमार,राहुल कुमार और युवराज के अलावे एक किशोर को पकड़ा है। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि जख्मी चंदन फरार, अनिकेत और एक अन्य के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील...