हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकमगोला में आपसी विवाद में एक युवक को जान मारने के नियत से दो राउंड गोली चलाई गई। घटना के बाद चांदपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद की है। घटना में चकमगोला खोरमखपुर निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह बाल बाल बच गया। मामले को लेकर अंकित कुमार सिंह ने कुड़वा निवासी मोहन सिंह के पुत्र शुभम सिंह एवं जहांगीरपुर निवासी अंकित कुमार यादव पर कार्रवाई करने के लिए चांदपुरा थानाध्यक्ष बिट्टु कुमार को आवेदन सौंपा है। जिसमें कहा है कि जब वह अपने दरवाजे पर खड़ा था,उसी समय पड़ोसी रौनक कुमार सड़क किनारे से होकर उसके घर आ रहा था। उसी बीच एक बाइक पर सवार होकर शुभम कुमार, अंकित कुमार यादव एवं एक अज्ञात युवक पहुंच गया। बाइक ...