हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के इनायतनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महीला जख्मी हो गयी। सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिक दर्ज कराई है। प्रथम पक्ष के सजराना खातून ने दर्ज कराये गए प्राथमिकी में आरोप लगाई है कि उसके बगलगिर प्रतिदिन खेत में कचरा फेंकते रहता हैं। जब मैं इसका विरोध किया तो सभी ने लाठी डंडा से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस मामले में मो.कयूम सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के जलिना खातून ने दर्ज कराये प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग आ धमके और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में मोहम्मद मुस्तकीम,मुमताज बेगम,सहित पांच लोगों को नाम...