मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पूरबसराय थानान्तर्गत पूरबसराय रेलवे ढाला के समीप बुधवार की सुबह आपसी रंजिश में पूरबसराय निवासी टोटो चालक 26 वर्षीय मो.साजन को स्थानीय दुकानदार ने गोली मार कर घायल कर दिया। गोली साजन के दाहिने पैर में लगी, जिसे गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मो.साजन ने बताया कि मंगलवार की रात स्थानीय दबंग मो.महबूब से झगड़ा व गाली गलौज हुआ था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब वह अपने भाई मो.राजा के साथ जा रहा था, तभी महबूब व उसके पुत्रों ने पहले उसके साथ मारपीट की। इस दौरान महबूब ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया। गोली उसके पैर में जा लगी। सूचना मिलने पर पूरबसराय थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायल युवक का फर्द बयान दर्ज किया। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने गोलीबारी की घटना से इं...