मुंगेर, जनवरी 23 -- टेटियाबंबर,एसं.। टेटियाबंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतघाघर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में मारपीट की घटना घटी, जिसमें एक पक्ष के आयुष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी की मां रामदुलारी देवी ने टेटियाबंबर थाना में आवेदन देकर शैलेंद्र यादव, नारायण, नंदन, सोनी एवं रघुनंदन को नामजद किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि मारपीट की घटना मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...