अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को एसडीएम जलालपुर राहुल गुप्ता ने सम्भ्रान्त लोगों के साथ कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। बिजली, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं पर लोगों से फीड बैक लेते हुए मातहतों को सख्त निर्देश देते हुए आपसी भाईचारे से त्योहारों को मनाने की हिदायत दी। क्षेत्राधिकारी जलालपूर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों में किसी प्रकार की खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। त्योहार में महज दो साउंड लगाने के साथ निर्धारित मानक के अनुसार साउंड बजाने की अनुमति होगी। ऐसा न करने वालों के विरुद्ध पांच लाख रुपए जुर्माना और छह माह की कैद का प्राविधान है। वाजिदपुर दुर्गा मंदिर के पास जमा हो रहे गंदे पानी एवं जलालपुर-बसखारी रोड पर पक्के पुल के पास लग रही मछली क...