भदोही, अगस्त 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। आगामी त्योहार को आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाए। पर्वों पर किसी नई प्रथम की शुरूआत नहीं होगा। त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर निर्धारित स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी बेहतद गंभीर रहें। यह निर्देश मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक में डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने अधिकारियों को संयुक्त रूप से दी। डीएम-एसपी ने गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद बरावफात त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का आह्वान किया। इस दौरान एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य और एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर जिले के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पराम्परागत रूप से मन्दिरों एवं 100 से अधिक पंडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर...