जयपुर, अक्टूबर 3 -- राजनीति के पुराने खिलाड़ी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ऐसा बयान दिया कि सियासी गलियारों में खलबली मच गई। गहलोत ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह, बीजेपी के धनबल और यहां तक कि नए उपराष्ट्रपति भवन को मनहूस करार देकर बड़ा हमला बोला। उनके बयान सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी चौंक गए और बीजेपी वाले तिलमिला उठे। गहलोत ने बेबाकी से स्वीकार किया कि कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। उन्होंने कहा- "कार्यकर्ता कन्फ्यूजन में है कि जिले में जाएं तो किस नेता के पास जाएं? कोई कहेगा ये तो उस गुट का आदमी है, कोई कहेगा ये उस गुट का। इस चक्कर में काम ही नहीं हो पा रहा।" गहलोत के इस बयान ने साबित कर दिया कि पार्टी के भीतर मतभेद अब सिर दर्द बन चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह वक्त झगड़ों का नहीं है। "अगली बा...