गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भारत ने ऑपरेशन 'सिंदूर चला सरहद पार के आतंकियों का खात्मा करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस माहौल को आपसी झगड़े में सनसनी फैलाने का हथियार बना रहे है। अगर आरोपित एक जाति विशेष का है तो उसे पाकिस्तान का समर्थक बता दिया जा रहा है। हाल के दिनों में इस तरह के तीन मामले सामने आए, जिसमें आपसी रंजिश में विपक्षी को पाकिस्तान समर्थक बनाकर न सिर्फ पुलिस को सूचना दी गई, बल्कि तहरीर में भी इस बात का जिक्र किया गया, जिसकी सच्चाई पुलिस की जांच में सामने आई। आपसी विवाद में विपक्षी को सजा दिलाने के इस नए ट्रेंड से पुलिस भी हैरान है। रिटायर पुलिस अफसरों की माने तो गोरखपुर में यह ट्रेंड हमेशा से रहा है। कोई चर्चित मामला सामने आने पर लोग उसे नजीर के तौर पर इस्तेमाल कर अपने केस को ...