अमरोहा, जून 9 -- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्ची को तीन घंटे में सकुशल बरामद कर उसके परिवार से मिलाया गया। बताया जा रहा है कि अमरोहा नगर के वासुदेव कालोनी निवासी तीन वर्ष की बच्ची माता के साथ अपने मामा के घर मोहल्ला खेवान आई थी। जिसके गुम हो जाने पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए लैपर्ड कर्मचारियों ने महज तीन घंटे के अंदर सीसीटीवी कैमरे व बीट प्रणाली के तहत सकुशल बरामद कर बच्ची को इसकी माता के सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...