पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी स्वीटी सहरावत ने जिले के 55 मोबाइल के वास्तविक धारकों को उनका खोया मोबाइल वापस किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल की चोरी एवं गुम होने की स्थिति में थाना में एफआईआर एवं सनहा दर्ज किया जाता है। हर थाना के अपर थानाध्यक्षों को मोबाइल बरामदगी के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। बतौर नोडल पदाधिकारी अपर थानाध्यक्ष टेक्नीकल टीम के साथ गुम हुए मोबाइल का आईईएमआई रन करवाकर उनकी बरामदगी करने में भूमिका निभाते हैं। इनमें सहायक खजांची थाना एवं सदर थाना के अपर थानाध्यक्षों ने जिले में सबसे अधिक मोबाइल फोन बरामद करवाए हैं। इस बरामदगी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सहायक खजांची थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत की उन्होंने...