अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- सद्दरपुर, संवाददाता। साकेत मेडिकल सेंटर के चिकित्सकों की लापरवाही से पथरी के आपरेशन के दौरान करीब तीन माह पूर्व युवती की मौत के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच टीम में ज्वाइंज मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह (आईएएस) भी शामिल हैं। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के घूरनपुर निवासिनी अंकिता (23) पुत्री रामजीत पथरी के कारण काफी परेशान थी। बीते 27 जुलाई को तेज दर्द होने पर परिजनों ने साकेत हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसी दिन पीड़िता का आपरेशन भी कर दिया। पिता रामजीत का कहना है कि आपरेशन के एक घंटे बाद तक उनकी पुत्री को होश नहीं आया। पीड़िता के होश में न आने पर हास्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी गाड़ी से अकबरपुर में ही स्थित डॉ दयाराम मल्टी नेशनल हास्पिटल मे...