पलामू, जनवरी 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के कांदू मोहल्ला में गुरुवार की सुबह हुए आपराधिक वारदात में पीठ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल तत्कालीन रेड़मा दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य नवीन प्रसाद की स्थिति में काफी सुधार है। शहर के नारायण अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत नवीन प्रसाद की गुरुवार को जांच करने के बाद डॉ राहुल अग्रवाल और डॉ अमित ने स्थिति में काफी सुधार पाया और मुंह से पानी और अन्य पेयपदार्थ देने का निर्देश परिजनों को दिया। चिकित्सकों ने घायल से कुशल क्षेम भी पूछा जिसका उन्होंने प्रसन्नता के साथ जवाब दिया। घायल नवीन प्रसाद ने बताया कि एमआरएमसीएच में प्रारंभिक इलाज के बाद नारायण अस्पताल में गहन चिकित्सा के दौरान उनके शरीर से गोली निकाल देने के कारण ही वे जीवित बच सके। इस अस्पताल के प्रति अब भरोसा काफी ब...