मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अपराधियों के विरुद्ध सभी थानों की पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिले भर में आपराधिक चरित्र वाले 46 लोगों को चिन्हित करते हुए सीसीए-थ्री की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 13 अन्य लोगों पर सीसीए-3 लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि 2 लोगों पर सीसीए की धारा 12 (2) की कार्रवाई की गई है। ऐसे लोगों पर पहले से हत्या, लूट, अपहरण व तस्करी जैसे आपराधिक मुकदमा दर्ज है। आपराधिक छवि वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है। जिले के कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल 28 अपराधियों में से 22 अपराधियों को पुलिस दो माह के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी ने बताया कि...