नई दिल्ली, जून 10 -- हिना खान हाल ही में श्री श्री रवि शंकर से मिलन गई थीं। साथ में उनके पति (तब बॉयफ्रेंड) रॉकी जायसवाल भी थे। हिना ने स्पिरिचुअल गुरु से कई सवाल पूछे। रॉकी ने रवि शंकर से पूछा कि क्या उन्होंने कभी चिकन खाया है और इसे खाना गलत क्यों माना जाता है। वहीं हिना खान ने श्री श्री से पूछा कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है।शाकाहारी खाना क्यों है अच्छा? रॉकी ने रवि शंकर से सवाल किया, 'ऐसा क्यों माना जाता है कि वेजीटेरियन डायट नॉन वेजीटेरियन से बेहतर है? ऐसा अलग-अलग सोच की वजह से है या सच में सही है? आखिरकार फल-सब्जियों में भी जान होती है। क्योंकि जो भी तंदूरी चिकन खाता है वही जानता है कि यह कितना लजीज होता है। क्या आपने कभी चिकन खाया है? क्या ज्ञान प्राप्त करने के लिए ये त्याग जरूरी होता है?'इसलिए शाकाहारी खाना अच्छा है श्री श्री रवि...