दुमका, जनवरी 20 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर प्रखंड के टांनजोर पंचायत भवन परिसर में सोमवार को पंचायत स्तरीय आपनार आतो कामी शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवेश कुमार सिंह और पंचायत मुखिया स्नेहलता मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बीडीओ ने बताया ग्रामीणों को मनरेगा, जेएसएलपीएस, नियोजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-कार्यक्रमों द्वारा रोजगार से जोड़ने, कौशल विकास कार्यक्रम, स्वरोजगार एवं उद्यमिता से संबंधित योजनाओं एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि लोग अपने ही क्षेत्र में रहते हुए आजीविका की व्यवस्था कर अपना जीवन बेहतर कर सकें। सभी को बताया गया कि "आपनार आतो कामी" का...