विकासनगर, सितम्बर 17 -- त्यूणी के लोगों ने तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन आपदा में खेती, नहरों और सड़कों को भारी नुकसान त्यूणी, संवाददाता। दैवीय आपदा से तहसील क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तहसील प्रशासन त्यूणी को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि तहसील त्यूणी क्षेत्र में अतिवृष्टि से ग्रामीणों की खेती-बाड़ी, बागवानी जमीन को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसका आकलन कर मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन में कहा कि खेती-बागवानी के साथ ही गांव के अश्व मार्ग, पैदल रास्ते, पेयजल स्रोत, सिंचाई गूलें, नहरें, सरकारी, निजी संपतियों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रधान भाटगढी सुभद्रा शर्मा, प्रधान बानपुर रीता रावत ने बताया इस बार रिकॉर्ड बारिश हुई है। अतिवृष्टि से सड़कों, नहरों, पेयजल योजना, खेत खलिहान, बाग बगीचों गांव के रास्ते आदि क्षति ग्रस्त...