प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- न्यू कैंट स्थित कोबरा ऑडिटोरियम में सोमवार को बेहतर आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से दो दिवसीय राज्य स्तरीय सह टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। माघ मेला के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पहले दिन सोमवार को टेक्निकल सेशन हुआ और दूसरे दिन आज 26 जनपदों के अधिकारियों के साथ टॉप टेबल टॉप एक्सरसाइज कराई जाएगी। पहले दिन टेक्निकल सेशन के दौरान पुलिस विभाग की ओर से भीड़ की गतिशीलता, जोखिम कारकों और भीड़ प्रबंधन के लिए संगठन और चुनौतियों की जानकारी साझा की गई। प्राधिकरण द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम, अग्निशमन एवं आपात सेवाओं से आग की घटनाओं की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा डूबने के जोखिम से बचाव एवं प्रबंधन अभियान तथा...