लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर की फायर स्टेशन यूनिट और बजाज चीनी मिल की संयुक्त टीम द्वारा सीएफओ अक्षय रंजन शर्मा के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों में संभावित अग्निकांड एवं आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों को परखना और उन्हें और मजबूत करना रहा। मॉक ड्रिल के दौरान फायर स्टेशन गोला के इंचार्ज एफएसएसओ अंकित कुमार के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई, सुरक्षित निकासी और आग पर काबू पाने की प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। बजाज चीनी मिल की यूनिट के कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह के साथ अभ्यास में भाग लिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह शिन्दे, यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मॉक ड्रिल को सुर...