टिहरी, सितम्बर 23 -- तीर्थनगरी देवप्रयाग बीते दिनों हुई भारी बारिश से क्षेत्र की अधिकांश पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइनों को जोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। भारी बारिश से नगर की दीवानी व रंदी गाड़ पेयजल योजनायें क्षतिग्रस्त हो गयी थी। काफी कोशिश के बाद जल संस्थान इनसे जलापूर्ति शुरू नहीं करवा पा रहा है। नगर का बाह बाजार क्षेत्र इससे सबसे अधिक प्रभावित है। वहीं नगर से निकट स्थित कोटी, तुंणगी, भुइट, भटकोट गांवों में पिछले एक हफ्ते से पेयजल संकट गहराया हुआ है। भारी चट्टानी भूस्खलन से यहां जलापूर्ति करने वाली सजवान कांडा पंपिंग योजना व स्रोत से आने वाली दोनों पेयजल योजनायें क्षतिग्रस्त हैं। गहरी खाई के ऊपर चट्टानी मलबे में दबी पाइप लाइनों की मरम्मत काफी जोखिम ...