बाराबंकी, दिसम्बर 26 -- बेलहरा। विधानसभा क्षेत्र के बेहड़ा बाजार में करीब 70 गांव के लाभार्थियों को आपदा राहत कोष से क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र वर्मा की अगुवाई में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार वैशाली अहलावत और पार्टी कार्यकर्ता शीलरतन मिहिर, करूण शंकर शुक्ला, रामचंद्र वर्मा, आयुष्मान मिश्रा, शिवम वर्मा, रिंकू वर्मा और सुनील सोनी मौजूद रहे। विधायक साकेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से आपदा राहत कोष से लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे उन्हें अपने जीवन को पुन: सामान्य बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...