देहरादून, दिसम्बर 18 -- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज खुडबुड़ा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा में बचाव व सावधानी के बारे में जानकारी प्रदान की गई। गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अओर से आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मास्टर ट्रेनर राजू शाही ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आपात परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया विकसित करना रहा। प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़ भूस्खलन, युद्ध, आतंकवाद एवं अन्य आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन दूरभाष नंबरों, भूदेव ऐप, सचेत ऐप, सेटेलाइट फोन का उपयोग तथा आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त विभिन्न उपकरणों की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई। प्रधानाचार...